खटीमा ब्लॉक में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे बेहतरीन प्रयास दिनांक: 18 दिसंबर 2024
दिसंबर माह की संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन स्थान: खेतल संडा, खटीमा | दिनांक: 18 दिसंबर 2024 खेतल संडा, खटीमा में दिसंबर माह की संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन निर्धारित समयानुसार किया गया। बैठक के संदर्भदाता के रूप में श्रीमती हंसी कन्याल और रीता दीपक मैडम उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से जोशी जी, आलोक जी, दिलीप जी और श्रेया मैडम की विशेष उपस्थिति रही। बैठक की शुरुआत बैठक का शुभारंभ अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। प्रारंभ में विगत माह में पढ़ाए गए पाठों की पाठ योजनाओं की समीक्षा की गई, जिसमें उपस्थित शिक्षकों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। इसके बाद वर्तमान माह के लिए तैयार की जाने वाली पाठ योजनाओं पर चर्चा की गई। समूह कार्य और प्रस्तुति सभी शिक्षकों को चार समूहों में विभाजित किया गया और विषयानुसार इस माह पढ़ाए जाने वाले पाठों की योजनाएँ तैयार करने का कार्य सौंपा गया। प्रत्येक समूह ने पाठ योजना के अंतर्गत निम्न बिंदुओं को शामिल किया: पाठ का उद्देश्य लर्निंग आउटकम पाठ का प्रस्तुतिकरण चर्चा और गृहकार्य प्रत्येक समू...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें