डॉ. भीमराव अंबेडकर: एक महान नेता जिनसे हमें सीख लेनी चाहिए
डॉ. भीमराव अंबेडकर: एक महान नेता जिनसे हमें सीख लेनी चाहिए (विद्यालयी बाल लेख) पब्लिश by Naveen Singh क्या आपने कभी ऐसे व्यक्ति के डॉ. भीमराव अंबेडकर: एक महान नेता जिनसे हमें सीख लेनी चाहिए। वह जो गरीब और पिछड़े परिवार से था, लेकिन पढ़ाई की ताकत से वह पूरे देश के लिए संविधान बना गया? ऐसा ही महान व्यक्ति थे डॉ. भीमराव अंबेडकर। डॉ. अंबेडकर का जीवन डॉ. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू नामक जगह पर हुआ था। वे एक गरीब परिवार में जन्मे थे और बचपन में उन्हें स्कूल में बहुत भेदभाव झेलना पड़ा। उन्हें स्कूल में बैठने नहीं दिया जाता था, पानी छूने नहीं दिया जाता था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। वे बहुत मेहनती थे। उन्होंने भारत के साथ-साथ अमेरिका और इंग्लैंड जाकर पढ़ाई की और बड़े विद्वान बने। उन्होंने क्या-क्या काम किए? 1. सबको बराबरी दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी डॉ. अंबेडकर चाहते थे कि हर व्यक्ति को बराबरी का हक मिले – चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या वर्ग का हो। 2. दलितों और गरीबों के अधिकारों की रक्षा की उन्होंने समाज के उस वर्ग के लिए काम किया जिसे ‘अछूत’...